Latest News

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) यानी मानवरहित विमान मंगलवार सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया. चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस UAV का नाम है रुस्तम-2. इसे तापस बीएच-201 भी कहते हैं. यह आज परीक्षण उड़ान पर था, जब यह चैलकरे एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में हादसे का शिकार हुआ. इसी रेंज में मानव रहित विमानों का परीक्षण किया जाता है. अनमैन्ड एरियल व्हीकल यानी एक प्रकार का ड्रोन होता है. आतंकियों पर हमला करने के लिए अमेरिका ऐसे ड्रोन का उपयोग करता रहता है.

रुस्तम-2 की आज की परीक्षण उड़ान कोई पहली उड़ान नहीं है. इससे पहले भी कई बार यह सफल परीक्षण उड़ान कर चुका है. इसने पिछले साल 25 फरवरी को और 17 फरवरी 2016 को भी सफल उड़ान भरी थी. आपको यह बता दें, कि रुस्तम-2 अमेरिकी ड्रोन प्रिडेटर जैसा ही है. यह निगरानी के साथ-साथ हमला करने में भी सक्षम है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement