बार में अश्लील गतिविधियां, 61 को किया गिरफ्तार
मुंबई : कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने बोरीवली स्थित एक बार में छापेमारी कर वहां से 61 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि चार बार डांसरों को वहां से छुड़ाने में कामयाब रही है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि बोरीवली स्टेशन के पास चारवाक बार में अश्लील गतिविधियां चल रही हैं। शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने इस बार में छापेमारी की तो वहां कई लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बार में काम करने वाले 32 कर्मचारियों और 29 ग्राहकों को गिरफ्तार किया, जबकि 4 डांसरों को छुड़ाया गया। कस्तूरबा मार्ग थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नामदेव शिंदे के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 61 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 114 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रविवार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से सभी को जमानत मिल गई है। मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि कस्तूरबा मार्ग पुलिस के तहत एक बार में कार्रवाई करने में भेदभाव और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पिछले महीने नॉर्थ रीजन के अडिशनल सीपी दिलीप सावंत ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव पिंपले समेत चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद वेस्टर्न रीजन में अडिशनल सीपी डॉ. मनोज शर्मा ने अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लाला साहेब शेट्ये को एक विडियो फुटेज के आधार पर निलंबित कर दिया था।