टीवी पर अब कभी क्यों काम नहीं करना चाहती हैं सुरवीन चावला?
सुरवीन चावला इन दिनों सैक्रेड गेम्स 2 में अपनी शानदार एक्टिंग और किरदार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 में सुरवीन को काफी पसंद किया गया है. लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखने से पहले सुरवीन चावला कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. लेकिन अब लगता है कि सुरवीन टीवी पर कभी वापसी नहीं करना चाहती हैं.
हाल ही में DNA को दिए इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने टेलीविजन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. सुरवीन को लगता है कि टेलीविजन शोज अपने कंटेंट में ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं. इसलिए वो आने वाले समय में टीवी पर काम नहीं करना चाहती हैं.
सुरवीन ने कहा, "हमारे देश में टेलीविजन शोज अभी भी अपने कंटेंट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे हैं. इसलिए ये मेरी लिस्ट से बाहर है. ये मुझे संतुष्टि नहीं देता है. जहां तक फिल्मों की बात है, तो आज इसके कंटेंट में काफी बदलाव किया जा रहा है. नए फिल्म मेकर्स और राइटर्स अपनी स्क्रिप्ट्स में कई एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. बदलाव लाने के लिए लोग कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं." बता दें कि 15 अप्रैल 2019 को सुरवीन ने अपनी बेटी ईवा को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही सुरवीन ने काम करना शुरू कर दिया था. अब सुरवीन की न्यूबॉर्न बेटी ईवा ने भी नन्ही उम्र में ही टीवी पर अपना डेब्यू कर लिया है. सुरवीन की नन्ही सी प्रिंसेस ईवा ने बेबी वेलनेस प्रोडक्ट्स के एडवर्टिजमेंट के जरिए टीवी पर अपना डेब्यू किया है. सुरवीन ने अपनी बेटी के एडवर्टिजमेंट का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सुरवीन भी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं.
वहीं, सुरवीन चावला अक्षय ठक्कर संग जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरवीन ने अक्षय से सीक्रेट वेडिंग की थी. उन्होंने 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था.