भाजपा और शिवसेना की युति अटल : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच युति को लेकर स्पष्ट किया कि दोनों दलों का गठबंधन 'अटल' है और यह गठबंधन एक बार फिर राज्य में मिलकर सरकार बनाएगी। शनिवार को बीकेसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मेट्रो 10, 11 और 12 के भूमिपूजन कार्यक्रम में अपने संबोधन में उद्धव ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान की है। साथ ही कहा कि देश को विकास की तरफ ले जाने के लिए पीएम मोदी में अपार क्षमता है, देश को अब जाकर सही नेतृत्व मिला है। संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने तथा चंद्रयान -2 अभियान के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं। उद्धव ने अपने उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने भाजपा के साथ शिवसेना की युति पक्की होने की घोषणा की थी। उद्धव ने कहा कि राज्य के विकास के लिए हम सत्ता चाहते है,इसमें कोई संशय नहीं है और चुनाव के बाद हम राज्य में दोबारा सत्ता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के नागपुर और मुंबई में लगातार बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने का काम कर रह है, उसके लिए उनका मैं धन्यवाद करता हूं। बतादें कि राज्य में अक्टूबर महीने मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच युति होगी की नहीं? इस पर कई सारे अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन शनिवार को एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और शिवसेना की युति अटल है, यह कहकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।