भाई ने आठ साल तक किया इंतजार, मौका मिलते ही बहन को दी ऐसी खतरनाक सजा, पुलिस भी हैरान
रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात भागकर शादी रचाने पर बहन को बैट से पीट-पीटकर मार डाला। चचेरे भाई ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब बहन खेत की तरफ गई थी। ऑनर किलिंग की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी पर एसपी स्वप्निल ममगाई घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सलोन कोतवाली के करहिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूरे इछवापुर गढ़ी इस्लाम नगर निवासी राजेंद्र वर्मा की 23 वर्षीय पुत्री अंजू आठ वर्ष पूर्व गांव के ही संदीप सरोज के साथ भाग गई थी। कुछ दिन बाद दोनों कोर्ट मैरिज कर ली और लुधियाना में किराए के मकान में रहने लगे।
करीब एक वर्ष पूर्व दोनों प्रेमी जोड़े गांव में आकर रहने लगे। सोमवार रात अंजू गांव की कुछ महिलाओं के साथ कलकही बाग में गई थी। इसी बीच विवाहिता का चचेरा भाई पंकज वर्मा वहां पर पहुंच गया और चचेरी बहन को क्रिकेट के बैट से पीट-पीट कर मार डाला। वहीं विवाहिता की हत्या की चश्मदीद महिलाएं मौके से जान बचाकर भाग निकली। ऑनर किलिंग की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई। शव पीएम के लिए भेज दिया गया। कुछ देर बाद एसपी एसपी स्वप्निल ममगाई भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि परिवारीजनों के मुताबिक मृतका का चचेरा भाई पंकज काफी दिनों से उल्टी सीधी हरकतें कर रहा था। सोमवार शाम गांव में क्रिकेट खेल रहा था, जिसके बाद वह उसी बैट से उसने बहन के सिर पर बहुत मार मारा। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवारीजनों की तहरीर पर तहरीर मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।