मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव के बीच भारी बारीश ने धीमी की मुंबई की रफ़्तार
मुंबई : मुंबई में गणेश चतुर्थी उत्सव के बीच भारी बारिश से लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। जब 2 सितंबर को 10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत हुई तो एक बार फिर बारिश मुंबई वासियों के लिए मुसीबत बनकर आई है। रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर में जगहज गह जलभराव हो गया है। लोकल ट्रेन की रफ़्तार भी धीमी पड़ गई है, वहीं बेस्ट ने कई रूट पर बस सेवाओं को डायवर्ट किया है। भारी बारिश की वजह से मायानगरी के निचले इलाकों- सायन, किंग सर्कल, माटुंगा, परेल और अंधेरी में पानी भर गया। कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भी घुस गया है। इसके साथ ही उपनगरीय लोकल सेवा भी सभी प्रमुख लाइन पर देरी से चल रही हैं। सेंट्रल लाइन, हार्बर लाइन और वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन की सेवाएं बारिश से प्रभावित हुई हैं। इस बीच बेस्ट ने जलभराव को देखते हुए नौ इलाकों में कुल 38 रूट्स पर बस सेवा को डायवर्ट किया है। किंग सर्कल की ओर से जाने वाली बसें भाऊदाजी रोड और सुलोचना शेट्टी रोड, हिंदमाता सिनेमा से हिंदमाता ब्लाईओवर, सायन रोड नंबर 24 से सायन रोड नंबर 3, एसवी रोड नेशनल कॉलेज से पीडी हिंदुजा रोड और लिंक रोड, मिलन सबवे से मिलन ब्लाईओवर, कुर्ला एसटी डिपो से एसजी बर्वे मार्ग, समाज मंदिर हॉल से जय शंकर याग्निक मार्ग, शेल कॉलोनी चेंबूर फाटक से वीएन पुरव मार्ग, चेंबूर नाका और के लिए बसें डायवर्ट करनी पड़ीं। छह सितंबर तक बारिश का अनुमान इस बीच मौसम विभाग की मानें तो मुंबई के आस-पास के इलाकों में 6 सितंबर तक बारिश का सिलसिला चलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी कोंकण, दक्षिणी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग का कहना है, 'मुंबई शहर और उपनगरीय इलाकों में बादल छाए होने के साथ ही हल्की बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी संभव है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।'