Latest News

मुंबई : नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से 5 की मौत हो गई है। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। भीषण आग के चलते 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने प्लांट के 2 किमी तक के इलाके को खाली करा लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7 बजे नवी मुंबई स्थित ओएनजीसी प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई। चारों ओर धुआं और आग की लपटें फैलती देखकर लोग दहशत में आ गए। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। ओएनजीसी, द्रोणागिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल से फायर टेंडर बुलाए गए हैं। 

ओएनजीसी ने बयान जारी कर कहा, 'आज सुबह उरण के ओएनजीसी प्लांट में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी फायर सर्विस ऐंड क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। ऑयल प्रोसेसिंग में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है।' प्लांट के अंदर एलपीजी गैस की वजह से आग और बढ़ती जा रही है। आस पास के इलाके को एहतियातन खाली कराया गया है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग के कारण प्लांट में गैस सप्लाइ बंद कर दी गई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement