Latest News

भिवंडी : मुंबई-नासिक राष्ट्रीय महामार्ग नंबर 3 और मुंबई-अहमदाबाद नंबर 8 को जोड़ने वाले मानकोली-चिंचोटी राज्य मार्ग को बनाने वाली कंपनी टोल तो वसूल रही है। लेकिन, राज्य मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। इससे नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर आए और करीब 2 घंटे तक रास्ता रोको आंदोलन किया। 

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने आंदोलन तब वापस लिया, जब पुलिस के सामने सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के व्यवस्थापक ने आश्वासन दिया कि राज्य मार्ग का जल्द से जल्द नूतनीकरण किया जाएगा। जब तक नूतनीकरण पूरा नहीं हो जाएगा, टोल वसूली नहीं होगी। 

यह है मुख्य वजह 

बता दें कि दोनों राष्ट्रीय महामार्ग को जोड़ने वाले मानकोली-अंजुरफाटा-चिंचोटी राज्य पर बड़े पैमाने पर गोदाम हब होने के कारण हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। इस कारण 26 किमी लंबी इस सड़क पर हजारों गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं, यातायात जाम की वजह से भी लोगों को दिक्कत होती है। 

ये शामिल हुए आंदोलन में 

इसी से नाराज खारबांव, पायगांव, पाये, मालोडी, खारडी एवं कामन सहित आस-पास के ग्रामीणों ने ग्राम संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया। आंदोलन शामिल लोगों ने बताया कि गणेशोत्सव शुरू होने वाला है, फिर भी कंपनी ने गड्ढों को भरने के लिए कदम नहीं उठाया है। भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजार की मध्यस्थता में कंपनी के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया। बता दें कि इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा-बैनर नहीं था। ग्राम संघर्ष समिति के बैनर तले सभी गांवों के महिला मंडल एवं युवक मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement