चार गाड़ियां आपस में टकराईं, 3 विद्यार्थी जख्मी
ठाणे: शहर में एक घटनाक्रम में चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पहले तेज गति से आ रहे आयशर टेंपो ने स्कूल बस को ठोकर मार दी। बाद में बस की दो कारों से भिड़ंत हो गई। गाड़ियों की गति धीमी होने से बड़ी घटना टल गई। घटना में स्कूल बस में सवार तीन विद्यार्थी मामूली जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घोडबंदर रोड के ब्रह्मांड सिग्नल के करीब से सुबह यूनिवर्सल स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल बस जा रही थी। उसी समय सेंट जेवियर स्कूल सिग्नल के पास तेज गति से आ रहे सब्जी के टेंपो ने बस को टक्कर मार दी। टेंपो की टक्कर लगते ही बस आगे जा रही सेंट्रो से जा टकराई और बस के पीछे से आ रही इवान कार बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। बस को जोरदार झटका लगा और उसमें खड़े कुछ बच्चे आगे की तरफ जा गिरे। बस का अगला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और पिछले हिस्से को भी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान सेंट्रो कार को हुआ है। हालांकि, ड्राइवर सुरक्षित है। बस में कुल 12 विद्यार्थी थे, जिनमें से तीन विद्यार्थी को सिर और हाथ में मामूली चोटें आई हैं।