बंगाल में नए मॉड्यूल बनाने की फिराक में था भारत में JMB का मुखिया एजाज
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का भारत में चीफ एजाज अहमद उत्तर बंगाल को संगठन का गढ़ बनाने की फिराक में था. एजाज को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.
जांच में सामने आया है कि एजाज ने पिछले एक साल में कई बार उत्तर बंगाल का दौरा किया. एजाज को प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने भारत में अपना ‘अमीर’ (प्रमुख) बना रखा था. एजाज मुर्शिदाबाद जिले में धूलियां मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा था.
जांचकर्ताओं को एजाज ने उत्तर दिनाजपुर जिले में भी एक और नया मॉड्यूल बनाने के अपने मंसूबे के बारे में बताया. इसके लिए भर्तियों का काम भी शुरू कर दिया गया था. एजाज पश्चिम बंगाल में आतंकी संगठन की गतिविधियों का चार्ज लेने के लिए किसी माकूल शख्स की भी तलाश कर रहा था.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई के रहने वाले 30 वर्षीय एजाज को कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. एजाज ने 2008 में आंतकी संगठन में शामिल होने के बाद जेएमबी के भारत में टॉप कमांडर कौसर की जगह ली थी. कौसर को खगरागर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था.
एजाज कटिहार के रास्ते गया से ट्रेन द्वारा उत्तर बंगाल आया करता था. उसने दिनाजपुर के ग्रामीण बेल्ट को अपनी गतिविधियों का केंद्र बना रखा था. भारत में आतंकी संगठन में भर्ती के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार एजाज धार्मिक कार्यकर्मों के दौरान युवकों पर नजर रखता था. फिर उनके लिए बड़ी दावतों का आयोजन कर एजाज उनका माइंडवाश करता था.बताया गया है कि एजाज ने 2012 बर्धवान और 2013 बोधगया ब्लास्ट में सक्रिय भूमिका निभाई थी. हाल ही में बांग्लादेश से लौटने के बाद एजाज बिहार के गया जिले के बुनियादपुर पुलिस स्टेशन के तहत पठानटोली गांव में रह रहा था.