Latest News

मुंबई : मुंबई में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए एमपीए (मुंबई पार्किंग अथॉरिटी) ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत 5 व्यस्त मार्गों पर पार्किंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं 5 मार्गों पर पार्किंग के लिए फीस लगा दी गई है। नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माने का ऐलान भी एमपीए की ओर किया गया है। इसके तहत अवैध पार्किंग करने पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। 

'पे ऐंड पार्क' स्कीम के तहत महीने के हिसाब से शुल्क तय किए गए हैं। सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पार्किंग के लिए जहां 1 हजार 540 रुपये देने होंगे, वहीं रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक की पार्किंग के लिए 770 रुपये वसूले जाएंगे। एमपीए की ओर से पे ऐंड पार्क के लिए निर्धारित मार्गों में चर्चगेट स्टेशन से ओपेरा हाउस जाने वाले एमके रोड, जुहु एयरपोर्ट से ओशिवारा रिवर तक जाने वाले एसवी रोड, डीएन नगर मेट्रो स्टेशन से ओशिवारा रिवर जाने वाले न्यू लिंक रोड, कल्पतरु से निर्मल लाइफस्टाइल जाने वाले एलबीएस रोड और पोर्तुगीज चर्च से लेडी जमशेदजी रोड जंक्शन जाने वाले गोखले रोड को शामिल किया गया है। 

इसके अलावा मुंबई पार्किंग अथॉरिटी (एमपीए) के निर्देश के तहत 30 अगस्त से मुंबई की पार्किंग के लिए प्रतिबंधित पांच सड़कों पर अवैध पार्किंग करने पर जुर्माने का ऐलान किया गया है। इसके अनुसार अवैध पार्किंग करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। एमपीएस के मुताबिक, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर कार वालों को 10 हजार रुपये और बाइक वालों को 5 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। बता दें कि अवैध पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए बीएमसी ने पहले ही ऐसा करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने का फैसला लिया था। 

हाल ही में बीएमसी ने लग्जरी बसों का पंजीकरण तक निरस्त करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया है। इसी कड़ी में अब प्रशासन ने पांच व्यस्त सड़कों को पूरी तरह नो ‘पार्किंग जोन’ घोषित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीएमसी ने महानगर के 30 सड़कों को नो पार्किंग जोन बनाने के लिए यातायात विभाग के पास एक प्रस्ताव भेजा था। इस पर विस्तृत अध्ययन करने के बाद प्रशासन ने 12 पांच सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है, इनकी लंबाई 12 किलोमीटर तक है। 

जिन सड़कों पर पार्किंग बंद किया जा रहा है, उसमें चर्च गेट से ओपेरा हाउस जाने वाले तकरीबन 3 किलोमीटर का महर्षि कर्वे रोड, कल्पतरू से निर्मल लाइफस्टाइल जाने वाली रोड, 6 किलो मीटर लंबी जुहू से ओशिवारा नदी रोड, डीएन नगर मेट्रो स्टेशन से ओशिवारा नदी रोड इत्यादि शामिल हैं। यहां पार्किंग करने पर 10 हजार तक जुर्माना लग सकता है। बीएमसी अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विजय सिंघल ने कहा कि कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहां जाम बड़ी समस्या है, लेकिन उसका निवारण किया जा सकता है। 

जिन सड़कों को नो पार्किंग घोषित किया गया है, जल्दी ही वहां इससे जुड़ा बोर्ड लगाया जाएगा। बता दें कि इसी साल जून में बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने सभी वार्ड आफिसर को अवैध पार्किंग करने वालों पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था। इसके तहत पब्लिक पार्किंग लॉट से 500 मीटर की दूरी तक पार्क किए गए सभी वाहनों पर कार्रवाई करना शामिल है। आंकड़ों के अनुसार मुंबई में 146 पब्लिक पार्किंग लॉट हैं, बावजूद इसके ज्यादातर लोग सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्क कर देते हैं, जिससे राहगीरों को मुसीबतें होती है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement