बाढ़ पीड़ितों का दुख हरने पहुंचा मुंबई का सिख समाज
मुंबई : देश में कोई भी आपदा आने पर सबसे पहले तन-मन-धन से सिख समाज पहुंचता है। कोल्हापुर में भी बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए मुंबई से सिख समाज का दल पहुंचा है। इसमें एम्बुलेंस, डॉक्टर, 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हैं। यह दल साथ लगभग एक दर्जन ट्रक में राहत सामग्री लेकर पहुंचा है। पिछले कई दिनों से मुंबई में राहत सामग्री जुटाने के लिए फेडरेशन ऑफ बॉम्बे मोटर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, महाराष्ट्र सिख असोसिएशन, अवजड वाहतूक सेना और बॉम्बे ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स सोसायटी संयुक्त रूप से लगी हुई थी।
महाराष्ट्र सिख असोसिएशन के संयोजक बाल मलकीत सिंह ने बताया कि रविवार की शाम सिख समाज की टीम पहुंच गई। टीम ने रेकी कर उस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को ढूंढा, जहां अब तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है। इसके बाद सोमवार सुबह से टीम राहत सामग्री बांटने में लग गई। जिन लोगों की तबीयत ठीक नहीं है, टीम के साथ गए डॉक्टर उनका उपचार भी कर रहें हैं। यह टीम अपने साथ दो लाख रुपये से अधिक की जरूरी दवाइयां लेकर गई है। सिख समाज के लोगों ने राहत सामग्री का पैकेट बनाकर ले गए हैं, जिससे लोगों को कुछ दिनों तक भोजन पकाने के लिए कुछ खरीदना नहीं पड़े। हर पैकेट में आटा, चावल, दाल, हल्दी, नमक, मसाला, शक्कर, चाय पत्ती, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, तौलिया, बिस्तर, चादर, चटाई, कपड़े, दस्ताने, मास्क, फिनाइल, पानी की बोतलें और सामान्य दवाइयां हैं।