कश्मीर-लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई : राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीर और लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी। रावल ने कहा कि लक्षद्वीप में रिसोर्ट बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता कश्मीर और लद्दाख होगी। रावल ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम कश्मीर और लद्दाख में जमीन की खरीद करेगी। सरकार की योजना कश्मीर और लद्दाख में सबसे पहले रिसोर्ट शुरु करने की है। मंत्री ने कहा कि शुरुआत में जम्मू कश्मीर में दो रिसोर्ट शुरु करने की योजना है। यदि अच्छा प्रतिसाद मिला तो अन्य जगह भी रिसोर्ट खोले जाएंगे। मंत्रालय में रावल ने पर्यटन पर्व कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रावल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को एमटीडीसी रिसॉर्ट में 5 दिन की बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
About The Reporter
The News Reporter works under the supervision of the News Director. The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for radio newscasts, produces in-depth radio features, and produces special reports as assigned.