क्या मॉर्डन दौर की जो जीता वही सिकंदर साबित होगी सुशांत और श्रद्धा की छिछोरे?
दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी की नई फिल्म छिछोरे का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. ये कहानी कुछ दोस्तों की है जिनकी मजेदार कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है. कई लोग इसे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर का गरीब वर्जन बता रहे हैं, वही कई लोग इस फिल्म की तुलना राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित थ्री इडियट्स से कर रहे हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर पर अगर बारीकी से नजर डाली जाए तो ये आमिर खान की साल 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर से काफी हद तक मिलती जुलती है.
आमिर खान, आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी स्टारर फिल्म जो जीता वही सिकंदर ने कई स्तर पर बॉलीवुड को बदल दिया था. इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हाईस्कूल कैंपस और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में शुमार किया जाता है. ये फिल्म अपने दौर की ट्रेंडसेटर साबित हुई थी और इस फिल्म के तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के अलावा बंगाली में भी रीमेक बन चुके हैं. आमिर खान इस फिल्म में एक लापरवाह स्टूडेंट का किरदार निभाते हैं, जो अपनी खुद की सेल्फ डिस्कवरी से गुजरते हैं और अंत में चैंपियन बन कर सामने आते हैं.
फिल्म में दो स्कूल राजपूत स्कूल और मॉर्डन स्कूल के बीच होने वाली साइकिल रेस को दिखाया जाता है जो हर साल होने वाले इवेंट्स का खास आकर्षण होती है. इस फिल्म में आमिर खान यानि संजू के बड़े भाई रतन, दीपक तिजोरी को साइकिल रेस में हराने की पूरी तैयारी करते हैं. लेकिन रतन के घायल होने के बाद ना चाहते हुए भी संजू को इस रेस के लिए तैयारी करनी पड़ती है. इस रेस की तैयारी होने के दौरान ही संजू को कई चीज़ों का एहसास होता है और उसकी लाइफ बदल जाती है.
ट्रेलर पर ध्यान दिया जाए तो सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के लीड किरदार हैं और उनकी भूमिका आमिर खान से मिलती जुलती नजर आ रही है. इसके अलावा उनके मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर प्रतीक बब्बर दिखाई दे रहे हैं. ये कैरेक्टर दीपक तिजोरी जो जीता वही सिकंदर में प्ले कर चुके हैं. आमिर खान, फिल्म के क्लाइमैक्स के अंत में दीपक तिजोरी को हराने में कामयाब रहते हैं. वही फिल्म के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत भी प्रतीक को तगड़ी चुनौती देते हुए नज़र आते हैं. देखना ये होगा कि इन दोनों फिल्मों में कितनी समानताएं नजर आती है.