CRPF के ASI ने खुद को मारी गोली, बीमारी के कारण मांगा था VRS
दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में एक सीआरपीएफ अफसर की खुदकुशी का मामले सामने आया है. रविवार सुबह लगभग सवा सात बजे पुलिस स्टेशन नरेला पर सीआरपीएफ कंट्रोल रूम से फोन आता है जिसके बाद पुलिस को पता लगता है कि एएसआई राम गिलास मीणा के खुदकुशी कर ली. जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है और एएसआई मीणा का शव बरामद करती है. राम गिलास मीणा ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली.
शव के पास से खून में सनी राइफल बरमाद की गई. एएसआई मीणा की गर्दन पर गोली का निशान पाया गया है. बताया जा रहा है कि राम गिलास मीणा बीमार थे और उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) के लिए आवेदन किया था. हालांकि, शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बीते महीने जम्मू कश्मीर में भी सेना के जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया था. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में सेना के जवान पवन कुमार ने खुदकुशी कर ली. 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान पवन कुमार बांदीपोरा के चोंटीपोरा में तैनात था. उसने खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मार ली थी.