नेहा धूपिया और सोहा अली खान के बीच नहीं है सबकुछ ठीक?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेसनेहा धूपिया और सोहा अली खान की दोस्ती काफी गहरी रही है लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इनकी दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों ही ऐक्ट्रेस पिछले काफी समय से दोस्त रही हैं और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स से यह जाना जा सकता है कि दोनों के बीच कितनी गहरी बॉन्डिंग रही होगी। हालांकि अब यह खबर आ रही है कि दोनों ऐक्ट्रेस ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया है। यह बात अब फैन्स के नोटिस में भी आ गई है। नेहा और सोहा को पहले भी कई बार साथ देखा गया था और अब दोनों मां भी बन चुकी हैं। सोहा ने सितंबर 2017 में इनाया को जन्म दिया था जबकि नेहा ने नवंबर 2018 में बेटी मेहर को जन्म दिया था। अब दोनों के बीच क्या विवाद हुआ है, यह तो सामने नहीं आया है लेकिन इनके बीच विवाद की यह खबरें एक ब्रैंड प्रमोशन के सिलसिले में सामने आ रही हैं जिसमें इन दोनों को ही साइन किया गया है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दोनों की दोस्ती बरकरार है। नेहा धूपिया इस समय अपने टीवी असाइनमेंट्स में बिजी है जबकि सोहा पिछले साल फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आई थीं। इस समय सोहा अपने पति कुणाल खेमू और बच्ची के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। इन छुट्टियों में उनके साथ सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर भी वहां मौजूद हैं।