कंगना रनौत से अपनी तुलना पर तापसी पन्नू ने किया ट्वीट, बोलीं...
बॉलिवुड स्टारतापसी पन्नू फिल्मों में अपने अलग-अलग तरह के रोल्स के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर जॉनर की फिल्मों में काम करना चाहती हैं और उनके काम को फैन्स भी काफी पसंद करते हैं। कुछ दिनों पहले ही तापसी ने अपना जन्मदिन मनाया था और इसके लिए उन्हें फैन्स ने भरपूर बधाइयां दी थीं। कुछ दिनों पहले एक न्यूज चैनल ने तापसी पन्नू के जन्म दिन के मौके पर अपनी एक रिपोर्ट में उनकी तुलना कंगना रनौत से की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि कंगना नहीं बल्कि असल मायनों में तापसी पन्नू ही बॉलिवुड की नई 'क्वीन' हैं। हालांकि तापसी ने भी इस रिपोर्ट के जवाब में एक चुटीला ट्वीट करने में कोई देर नहीं की। तापसी ने ट्वीट कर कहा, 'अरे अरे, ऐसे मत बोलिए, क्वीन उनको ही रहने दीजिए नहीं तो फिर कॉपी कहलाऊंगी। मैं एक ऐक्टर ही सही हूं बस ऐसी ही मेरा साथ देते रहिए। धन्यवाद।' आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहा था। हालांकि तापसी ने भी इस पर अपना सधा हुआ रिऐक्शन दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले 15 अगस्त को तापसी की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज होने वाली है जिसमें वह अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'सांड की आंख' में भी काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी।