Latest News

मुंबई, मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्‍काई मेट वेदर और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को मुंबई और राजस्‍थान में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया। विभाग ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर दोबारा शुरू होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में भारी बारिश को लेकर शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है। विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर पूरे एक हफ्ते तक बने रहने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने से खतरा
मौसम विभाग   ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मुंबई में शुक्रवार, शानिवार और रविवार को भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्‍य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना, राजग़़ढ, छतरपुर, टीकमग़़ढ, पन्ना,सतना, रीवा में भी अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यही नहीं राज्‍य में चार अगस्‍त के बाद से एकबार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा।

झारखंड और बिहार में फिर बारिश का दौर
एजेंसी स्‍काईमेट के मुताबिक, झारखंड और बिहार के कई इलाकों शुक्रवार और शनिवार को एकबार फि‍र बारी बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है। इधर दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के सांताक्रूज स्‍टेशन के मुताबिक, मुंबई के उपनगरीय इलाकों में बीते 24 घंटे में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक 43.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि दक्षिण मुंबई के कोलाबा


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement