बारिश में मीरा-भाईंदर सड़कों का हाल बिगड़
मीरा-भाईंदर : बरसात के मौसम में मीरा-भाईंदर की सड़कों का हाल बिगड़ना नई बात नहीं है। जगह-जगह में गड्ढे इन सड़कों की जैसे नियति बन चुके हैं। बरसात में गड्ढे भरने के लिए मीरा-भाईंदर मनपा ने करीब दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। लेकिन, अब तक शहर के गड्ढे भर नहीं पाए हैं।
इस समय मीरा-भाईंदर में एक भी ऐसी सड़क नहीं है, जो गड्ढामुक्त हो। बीपी रोड, नवघर रोड, इंद्रलोक, गोल्डन नेस्ट, भाईंदर (पश्चिम), रामदेव पार्क, शीतल नगर, नया नगर, पेनकर पाडा, शांति नगर हर जगह की सड़कों का हाल इतना बुरा है कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है। भाईंदर (पश्चिम), इंद्रलोक की सड़कों पर कई जगह इतने गहरे गड्ढे हैं कि उनमें आधे फीट तक पानी भर जाता है।
गड्ढों के अलावा, खुले गटरों से भी लोगों को दिक्कत हो रही है। गटर और कॉन्क्रीट सड़कों का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। काशी नगर, इंद्रलोक, मीरा रोड में कई गटरों और सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है। निर्माण के दौरान निकलने वाला मलबा भी सड़कों पर फैला हुआ है। कार्यकारी अभियंता दीपक खाम्बित ने बताया कि गड्ढे भरने का काम बरसात के कम होने पर होगा। उन्होंने बताया कि अधूरा काम भी जल्द पूरा कर मलबा हटाया जाएगा।