Latest News

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रशंसक आगामी 1 अगस्त से टेस्ट क्रिकेट के रोमांच से रूबरू होंगे जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज 2019 का आगाज होगा। इन दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम हाल ही में विश्व विजेता बनी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उसका हाल फिलहाल का प्रदरर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर फिसल गई है। 


इंग्लिश टीम का हालिया टेस्ट प्रदर्शन अच्छा नहीं

एशेज से पहले आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ गई थी। भले ही इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 143 रनों से अपने नाम किया लेकिन आयरलैंड ने उसे एक समय हार की ओर ढकेल दिया था। लॉर्ड्स पर खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 85 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 207 रन बनाए और इंग्लैंड पर 122 रन की बढ़त भी हासिल की। 

आयरलैंड के खिलाफ खुल गई इंग्लैंड की कलई

इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में भी 303 रनों पर सिमट गई। वो तो भला हो क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड का जिन्होंने इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ शर्मिंदा होने से बचा लिया। आयरलैंड की टीम 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 38 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने आयरलैंड की दूसरी पारी में 6 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि आयरलैंड की टीम अपना सिर्फ दूसरा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement