दूध का कैन लेकर जा रहा था दूधिया, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ये राज़!
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जो सरेआम सबके बीच में कई महीनों से शराब की तस्करी कर रहा था. उस पर कभी किसी को शक तक नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपी को तब पकड़ा, जब पुलिस को मुखबिर ने इस शातिर तस्कर के बारे में जानकारी दी. दिल्ली पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि हरियाणा का रहने वाला एक शख्स दूधिए के रूप में शराब की तस्करी करता है. वो दूध के बड़े बड़े कैन में शराब भरकर लाता है और बड़े आराम से सबके सामने से गुजर जाता है. इसी तरह से वह शराब की तस्करी करता है. पुलिस ने इस जानकारी के बाद हरियाणा से आने वाले तमाम दूध वालों पर नजर रखनी शुरु कर दी. इस बीच २२ जुलाई को मीठापुर के पास आगरा कैनाल पर बैरिकेट पर पुलिस वालों ने शक होने पर एक दूधिए को रोक लिया. जब पुलिस ने उसके दूध के बर्तन को चेक किया तो पुलिस वाले दंग रह गए. उसके कैन में दूध की जगह शराब भरी थी. पकड़ में आए तस्कर की पहचान जवाहर के रूप में हुई है. जवाहर हरिय़ाणा के पलवल का रहने वाला है. वह फरीदाबाद से शराब लाता था और उसे दिल्ली में लाकर मंहगे दाम पर बेच देता था. जवाहर पहले दूध बेचने का ही काम करता था. लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में उसने दूध की जगह शराब की तस्करी का काम शुरू कर दिया. इसके पहले मार्च महीने में भी पुलिस ने एक टाटा ४०७ से दूध के कार्टन से शराब की बोतलें बरामद की थी. पुलिस का कहना है कि ज्यादा मुनाफे के चक्कर में कई लोग हरियाणा से सस्ती शराब लाकर दिल्ली में बेच देते हैं. पुलिस पकड़े आरोपी से पूछताछ कर रही है.