Latest News

मुंबई : मुंबई के डोंगरी इलाके में एक आवासीय इमारत के अवैध हिस्से के पिछले सप्ताह ढहने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और इमारत का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दक्षिण मुंबई के डोंगरी में 16 जुलाई को चार मंजिला केसरबाई इमारत का अवैध निर्मित एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में उक्त मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि संबंधित ठेकेदार ने उक्त ढांचा अवैध रूप से निर्मित किया था और ट्रस्ट की भूमिका संदिग्ध थी। इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पिछले मंगलवार को डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी। इमारत 100 साल पुरानी बताई जा रही है। इस हादसे के बाद से प्रशासनिक अमला ऐक्शन में है। बी वॉर्ड ऑफिसर विवेक राही को निलंबित करने के बाद कई अन्य अधिकारियों पर भी जल्द गाज गिर सकती है। बीएमसी ने अनधिकृत निर्माण को लेकर अधिकारियों की जांच शुरू कर दी है। डोंगरी और आसपास के इलाकों में अवैध निर्माण को लेकर आ रही शिकायतों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement