Latest News

विदर्भ के नागपुर शहर में ओला ने अपनी टू व्हीलर पैसेंजर बाइक सवारी शुरू की थी जिससे नागपुर शहर  के ऑटो रिक्शा रिक्शा चालक मालक परेशान थे और आक्रोश में थे रिक्शा फेडरेशन ने बाइक राइड के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था इस आंदोलन में टाइगर ऑटो रिक्शा  यूनियन के भाले राव जी ने प्रदेश के परिवहन अधिकारी माननीय दिनकर मनवर साहेब और ऊपर देसी परिवहन अधिकारी माननीय अतुल आधे साहेब से मिलकर चर्चा करी थी और उसे बंद करने के लिए पत्र व्यवहार किया था जिसे देखते हुए माननीय परिवहन अधिकारी ने ओला उबर की बाइकों को अमान्य करार दिया और उसे बंद करने के आदेश दिए विदर्भ के सभी ऑटो रिक्शा चालकों मालक फेडरेशन ने उनका आभार व्यक्त किया

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement