Latest News

मुंबई : शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेड़ की छांव का सुकून कहीं खोता सा जा रहा है। पेड़ हमारी जिंदगी से कहीं खो ना जाए, इसके लिए कई लोग लगातार कुछ नया कर रहे हैं। ऐसा ही प्रयास मुंबई के दहिसर निवासी एक ऑटो रिक्शा चालक प्रकाश कुमार भी कर रहे हैं। प्रकाश को कोई लोग 'गार्डन वाले ऑटो भाई' कहकर पुकारते हैं। 'वृक्ष्य च्या रानी' यानी पेड़ों की रानी नाम से मशहूर प्रकाश माने को पेड़-पौधों से काफी लगाव है। यही वजह है कि वह ऑटो रिक्शा में आगे-पीछे, दाएं-बाएं हर जगह छोटे-बड़े करीब डेढ़ दर्जन सजावटी और खुशबूदार पौधे लगा रखे हैं। ऑटो में एक डस्टबिन भी रखा गया है। बारिश के बाद ऑटो में अखबार रखने की भी योजना है। प्रकाश कहते हैं, 'हर इंसान को जिंदगी में कम से कम 2 पेड़ जरूर लगाने चाहिए।' 

पौधे लगाने और देख-रेख के लिए लोग करते हैं मदद  तुलसी, मोगरा, गुलाब, गेंदा और चमेली जैसे दर्जन भर हरे-भरे पौधों से सजे ऑटो रिक्शा में यात्री बैठने के लिए तरसते हैं। एक यात्री सीमा कहती हैं, 'पहली बार जब मैं इस ऑटो में बैठी तो मुझे लगा कि मैं किसी चलते-फिरते गार्डन में सफर कर रही हूं।' यात्री सफर के बाद ऑटो के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं। 

यात्रियों से करते हैं यह अपील  उधर, यात्रियों के प्रोत्साहन से खुश ऑटो रिक्शा चालक माने कहते हैं, 'ऑटो में पौधा लगाकर यात्रियों को बैठाने का मकसद है कि हम उन्हें भी प्रेरित करें ताकि वे लोग भी पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दें। मैं यात्रियों को छोड़ने के बाद उनके यह अपील जरूर करता हूं कि वे अपने आसपास कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement