Latest News

मुंबई : नो पार्किंग में वाहन को खड़ा करने वालों पर मनपा एक ओर जहां 10 हजार रुपए दंड लगाकर लोगों को कानून की सीख दे रही है, वहीं मुंबई के प्रथम नागरिक महापौर ही मनपा के  कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर की गाड़ी ही नो पार्किंग में खड़ी मिली। महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर की अध्यक्षता में सभी पार्टी नेताओं की बैठक में  पीपीपी मॉडल से बनाई गई पार्किंग्स में ही लोग गाड़ियां खड़ी करें। उसके आस-पास अवैध रूप से गाड़ी पार्क करने पर कठोर दंड लगाने का निर्णय लिया गया। मनपा द्वारा पीपीपी  मॉडल से बनी पार्किंग्स के पास सड़कों के किनारे खड़े किए वाहनों पर 10 हजार रुपए दंड लगाने का निर्णय लिया गया। महापौर की अध्यक्षता में छह जुलाई को यह निर्णय लिया  गया और सात जुलाई से कठोर कार्रवाई शुरू हुई। इस कार्रवाई में लोगों से अब तक 25 लाख रुपए दंड वसूला जा चुका है। वहीं महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर की गाड़ी खुद नो पार्किंग  जोन में खड़ी मिली। गाड़ी नो पार्किंग का बोर्ड लगे क्षेत्र में पार्क की थी। महापौर की गाड़ी विलेपार्ले स्थित कोल डोंगरी के पास नो पार्किंग में खड़ी की गई थी। महापौर ने कहा कि  जब मैं खाना खाने के लिए गाड़ी से उतर रहा था, उस समय की यह फोटो ली गई होगी। उन्होंने अपनी गलती का बचाव करते हुए कहा कि अगर मेरे ड्राइवर ने नो पार्किंग में गाड़ी  खड़ी की होगी तो परिवहन विभाग नोटिस दे और मैं दंड भरने के लिए तैयार हूं। वहीं लोगों का कहना है कि मुंबई की जनता का नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 10 हजार रुपए  दंड भरते-भरते पसीना निकल रहा है। दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है, लेकिन महापौर हैं कि नोटिस देने की बात कहकर अपनी गलती छुपा रहे हैं। मनपा प्रशासन कह रहा है  कि मुंबई में दिन-प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है, लोग कहीं भी गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं, जिसका खामियाजा ट्रैेफिक जाम होने पर लोगों को झेलना पड़ा  है और महापौर हैं कि नोटिस भेजने की बात कहकर अपनी गलती कबूल नहीं कर रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement