Latest News

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में महिला का अपहरण कर छह लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद गांव में बैठी पंचायत ने आरोपियों से एक-एक लाख रुपये पीड़िता को दिलाने का तुगलकी फरमान सुनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

इसके बावजूद पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल भी कराया।  

गढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी दिल्ली में हुई है जिसका पति दिल्ली में ही काम करता है, जबकि युवती अपने चारों बच्चों को साथ लेकर कई साल से पैतृक गांव में ही रहती है। उसके परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात नशे में धुत होकर आए गांव के 6 दबंगों ने महिला को जबरन कार में डालकर जंगल में ले गए जहां उन्होंने कई घंटों तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

परिजनों ने बताया कि तड़के घर लौटी महिला ने आपबीती बताई। इस मामले में गांव में पंचायत हुई जिसमें पीड़िता के साथ ही आरोपियों के परिजनों को भी बुलाया गया। 

दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद पंचायत ने गांव के बदनामी से बचाने का हवाला देकर आरोपियों को एक-एक लाख की रकम पीड़िता को देने का फरमान सुनाते हुए मामले को किसी भी कार्रवाई के बिना रफादफा कर दिया। इस पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। 

 इंस्पेक्टर एचआर सिंह यादव का कहना है कि युवती के परिजनों की तहरीर पर रविवार की रात को ही दो नामजद समेत 6 युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पीड़िता का कराया है मेडिकल

एसपी डा. यशवीर सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दी है कि दो दिन पहले उक्त महिला एक व्यक्ति के साथ सहज चली गई थी। रविवार शाम वापस लौटते समय उसके साथ कुछ युवकों ने छींटाकशी कर अश्लील हरकतें की।

उनका कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों की जांच के लिए पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है तथा 164 के बयान की कार्रवाई के बाद जो आरोपी प्रकाश में आएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी। पंचायत के फरमान पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement