मुंबई : नाले में कचरा फेंकने वालों से वसूले 2.94 लाख
मुंबई : नालों में बहता कचरा कई बार मुंबई की छवि को न केवल खराब करता है, बल्कि प्रशासन के सफाई के प्रयास को भी फेल करता है। इसी से निपटने के लिए बीएमसी ने नालों में कचरा फेंकने वालों से सख्ती के साथ निपटने की शुरुआत की है। इस काम के लिए बनाए गए विशेष पथक ने अब तक मुंबईभर से 2.94 लाख रुपये वसूले हैं। साथ ही, नाले के बीच में जगह-जगह ग्रिल भी लगाई जा रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर कचरा किस इलाके से फेंका गया है। ग्रिल लगाने से कचरा उसी स्थान पर रुका रहेगा और वहां से उसकी सफाई में आसानी होगी। कचरे का प्रमाण बढ़ने पर उस इलाके में टीम का दौरा बढ़ाया जाएगा। कई बार प्रयास के बाद भी यदि खास इलाकों से कचरा फेंका जाता रहा, तो उस इलाके का पानी काट दिया जाएगा।
पुलिस भी है साथ
कचरा फेंकने पर नजर रखने के लिए पुलिस की टीम भी साथ है। कचरा फेंकने वालों से तत्काल 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। अब तक सबसे ज्यादा जुर्माना एम/पूर्व वॉर्ड के मानखुर्द और आसपास के परिसर से 93,000 रुपये वसूले गए हैं। वर्ली, लोअर परेल के जी/दक्षिण विभाग से 32,400 रुपये वसूले हैं। कुर्ला, साकीनाका के एल विभाग के 30,000 रुपये और कांदिवली के आर/दक्षिण विभाग से 24,000 रुपये वसूले गए हैं।