Latest News

 दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. इन दोनों की रील और रियल लाइफ केमिस्ट्री फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स हैं. ऐसा कम ही होता है कि ये दोनों एक दूसरे से दूर रहें और अब खबर है कि दीपिका, अपने पति रणवीर के साथ मिनी वकेशन मनाने के लिए लंदन रवाना हो गई हैं.

जहां हम सभी रणवीर सिंह को उनके अतरंगी और चौंका देने वाले फैशन सेन्स के लिए जानते हैं वहीं दीपिका भी पीछे नहीं हैं. लंदन रवाना होते हुए दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया , जहां वो इस अंदाज में नजर आईं. 

 

अपने नि‍यॉन ऑउटफिट के साथ दीपिका ने वाइट शूज पहने और ब्लैक बैग कैरी कर अपने लुक को कैजुअल रखा. ऐसे में कहना पड़ेगा कि दीपिका पर रणवीर सिंह की संगत का गहरा असर हो रहा है. 

 

रणवीर सिंह लंदन में अपनी फिल्म '83 की शूटिंग कर रहे हैं, जहां उनके साथ क्रिकेट सुपरस्टार कपिल देव भी हैं. रणवीर अपने शूट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

 

अब लगता है कि हमें दीपिका और रणवीर की साथ में कई प्यारी तस्वीरें देखने को मिलेंगी. दीपिका पादुकोण जल्द ही लंदन में होंगी और रणवीर सिंह के साथ उनका वकेशन भी जल्द ही शुरू होगा.

 

दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी 6 साल पुरानी है. इन दोनों ने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में साथ काम किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और इनके रिश्ते की शुरुआत हुई. 

 

दीपिका और रणवीर ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियली कुबूल नहीं किया था. साल 2018 में अपनी शादी का कार्ड शेयर करके उन्होंने फैंस को बेहद खूबसूरत सरप्राइज दिया. इन दोनों ने साल 2018 के नवंबर महीने में इटली के लेक कोमो में शादी की. इनकी शादी में दोनों के परिवार, रिश्तेदार और खास दोस्त मौजूद थे.

 

दीपिका के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे डायरेक्टर मेघना गुलज़ार की फिल्म छपाक में काम कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है, जिसकी तस्वीर दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 


दीपिका के मुताबिक, फिल्म छपाक उनके करियर सबसे बहुमूल्य फिल्म है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी से प्रेरित है. छपाक में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी काम कर रहे हैं. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement