Latest News

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हालिया अनाउंस हुई फिल्म  इंदु की जवानी के टाइटिल को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। रंगोली ने कियारा की इस फिल्म के टाइटिल को सेक्सिस्ट करार दिया था। उन्होंने ट्विटर पर इस टाइटिल पर सवाल उठाते हुए लिखा था, किसी फिल्म को इंदु की जवानी कैसे कहा जा सकता है एक तरफ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम उन्हें खिलौनों की तरह दिखा रहे हैं।  रंगोली ने इस टाइटिल को लेकर सेंसर बोर्ड और बॉलिवुड को भी कटघरे में कहा था, अगर सेंसर ने इसे मंजूरी दे दी तो यह हमारे चेहरों पर एक थप्पड़ है। रंगोली के इस बयान पर अब फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने जवाब दिया है। अपनी अगली फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन में जुटीं कियारा से रंगोली के सवाल पर प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो उन्होंने कहा,  इंदू की जवानी का मतलब क्या वह यंग है, जब यह कहानी सुना रही है। मुझे लगता है कि फिल्म देखने के बाद अगर किसी को ऐसा लगे, तो अलग बात है। इसकी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह बस एक टाइटिल है, जो कैची है, फनी है और एक टीम के तौर पर हमें यह लगा कि फिल्म में जो सिचुएशंस हैं, उसके लिए यह एक मजेदार टाइटिल है। यह बहुत ही स्वीट, मासूम और प्यारा किरदार है। इसमें कुछ भी सेक्सिस्ट नहीं है। आपको बता दें कि 'इंदु की जवानी' में कियारा गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्ता का कैरेक्टर प्ले करेंगी, जो डेटिंग ऐप पर लेफ्ट और राइट स्वाइप करने में बड़ी-बड़ी गलतियां करती है। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2019 को शुरू होनी है, जिसे बंगाली राइटर-फिल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता निर्देशित करेंगे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement