Latest News

ठाणे : ठाणे शहर में विकास के काम के नाम पर मनपा वृक्ष प्राधिकरण समिति द्वारा 3,527 वृक्षों की कटाई की मंजूरी देने का मामला गरमा गया है। इस मंजूरी के खिलाफ शहर के लोगों के अलावा पर्यावरण प्रेमियों में नाराजगी है। लोगों ने मनपा के रुख का विरोध करने का निर्णय लिया है। लेकिन यह विरोध गांधीगिरी जैसा होगा। ठाणे मतदाता जागरण अभियान तथा म्यूज नामक सामाजिक संस्था की अगुवाई में शहर के तमाम लोग एक जून शनिवार की शाम 4 बजे कैडबरी नाका के पास जमा होंगे और आंदोलन कर वृक्ष के प्रति अपना प्रेम जताएंगे। वहां स्थित पेड़ों को प्रतीक स्वरूप राखी बांधेंगे।

पता हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचारसंहिता लागू होने के बावजूद मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने, जो मनपा वृक्ष प्राधिकरण समिति के अध्यक्ष भी हैं, वृक्ष प्राधिकरण समिति की बैठक बुलाई थी और करीब एक घंटे में 3,527 वृक्षों की कटाई की मंजूरी दे दी थी। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें मेट्रो परियोजना के अंतर्गत आने वाले वृक्ष, रास्तों को चौड़ा करने के आड़े आ रहे वृक्षों के अलावा 7 बिल्डरों की परियोजना के आड़े आ रहे वृक्षों तथा एक पार्किंग परियोजना के बीच आ रहे वृक्षों का समावेश है। इसके अलावा कोपरी परिसर में रेलवे लाइन के ऊपर स्थित कोपरी पूल को चौड़ा करने का काम भी चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बिना नियोजन काम शुरू किए जाने से हजारों पेड़ो की छटाई की गई और कई वृक्षों को काटा गया है। ठेकेदार की इस गलती के चलते उक्त मार्ग की हरियाली का बड़े पैमाने पर हास हुआ है।

कुछ पर्यावरण प्रेमियों ने इसको लेकर मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका की सुनवाई 3 जून को होनी है। इस बारे में पर्यावरण रोहित जोशी ने बताया कि मेट्रो परियोजना के चलते करीब 1002 वृक्षों को काटा जाना है। 3 तारीख को सुनवाई के दौरान उनकी तरफ से विकास काम के नाम पर अन्य वृक्षों की कटाई की मंजूरी का भी जोरदार विरोध किया जाएगा। ठाणे मतदाता जागरण अभियान के अध्यक्ष संजीव साने ने वृक्ष प्राधिकरण समिति द्वारा 3,527 वृक्षों की कटाई की मंजूरी को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement