रातभर पहरा देकर पुलिस ने पकड़ा नगरसेवक
नालासोपारा: तुलिंज पुलिस ने 2 महीने से फरार नगरसेवक को मंगलवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नगरसेवक आंखों में धूल झोंककर इधर-उधर भाग रहा था।
आरोप है कि नगरसेवक अरुण जाधव ने अपने वॉर्ड की पुरानी चॉल तोड़कर दर्जनभर अवैध इमारतें बनाई हैं और लोगों को वैध बताकर सारे फ्लैट बेच दिए हैं। मनपा के सहायक आयुक्त की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने 12 अप्रैल को उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। तभी से वह फरार था। मंगलवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 1 जून तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, नालासोपारा (पूर्व) दत्तनगर स्थित वॉर्ड क्रमांक 52 के नगरसेवक जाधव ने सालों से बनी पुरानी चॉल तोड़कर दर्जनों अवैध बिल्डिंगें बनाई हैं। आरोप है कि उसने वसई, नालासोपारा व विरार में फर्जी कागजातों के जरिए कई बड़े टावर भी बना डाले हैं। सर्वे क्रमांक 99 हिस्सा नंबर 6 में जाधव ने सिडको को फर्जी दस्तावेज बताकर 7 मंजिला अवैध इमारत बना डाली। जब इसकी शिकायत मनपा आयुक्त बी.जी. पवार से की गई, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए गए।
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जाधव लिंक रोड स्थित डी मार्ट के पास यशवंत एम्पीयर टावर के एक फ्लैट में आया है। पुलिस की टीम ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। रात 11 बजे पुलिस ने फ्लैट की बिजली काट दी और बाहर इंतजार किया। मंगलवार सुबह 11 बजे जब वह भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरटीआई के तहत बिल्डरों से वसूली करने वाला शिवसेना नगरसेवक धनंजय गावडे 2 साल से फरार है।नालासोपारा: तुलिंज पुलिस ने 2 महीने से फरार नगरसेवक को मंगलवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नगरसेवक आंखों में धूल झोंककर इधर-उधर भाग रहा था।
आरोप है कि नगरसेवक अरुण जाधव ने अपने वॉर्ड की पुरानी चॉल तोड़कर दर्जनभर अवैध इमारतें बनाई हैं और लोगों को वैध बताकर सारे फ्लैट बेच दिए हैं। मनपा के सहायक आयुक्त की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने 12 अप्रैल को उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। तभी से वह फरार था। मंगलवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 1 जून तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, नालासोपारा (पूर्व) दत्तनगर स्थित वॉर्ड क्रमांक 52 के नगरसेवक जाधव ने सालों से बनी पुरानी चॉल तोड़कर दर्जनों अवैध बिल्डिंगें बनाई हैं। आरोप है कि उसने वसई, नालासोपारा व विरार में फर्जी कागजातों के जरिए कई बड़े टावर भी बना डाले हैं। सर्वे क्रमांक 99 हिस्सा नंबर 6 में जाधव ने सिडको को फर्जी दस्तावेज बताकर 7 मंजिला अवैध इमारत बना डाली। जब इसकी शिकायत मनपा आयुक्त बी.जी. पवार से की गई, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए गए।
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जाधव लिंक रोड स्थित डी मार्ट के पास यशवंत एम्पीयर टावर के एक फ्लैट में आया है। पुलिस की टीम ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। रात 11 बजे पुलिस ने फ्लैट की बिजली काट दी और बाहर इंतजार किया। मंगलवार सुबह 11 बजे जब वह भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरटीआई के तहत बिल्डरों से वसूली करने वाला शिवसेना नगरसेवक धनंजय गावडे 2 साल से फरार है।