मॉनसून से पहले ठाणे मनपा ने कसी कमर
ठाणे : आने वाले मॉनसून को ध्यान में रखकर ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने शहर के सभी नालों और गटरों की सफाई काम को किस भी स्थिति में 2 जून तक पूरा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आयुक्त ने नालों पर बने निर्माणों को नोटिस देने, सर्विस रोड और उड़ान पूलों के करीब पार्क किए गए लावारिस वाहनों को हटाने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। शनिवार को छुट्टी के दिन मनपा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मेट्रो, महावितरण, महानगर गैस,यातायात पुलिस, एमएमआरडीए इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने का भिन्न कामों के लिए खोदे गए रास्तों को पूर्ववत करने, रास्तों और सर्विस रोड पर हुए गड्ढों को तत्काल भरने, मेट्रो के काम के स्थान पर पड़े मलबे को हटाने और बेरिकेटिंग के चलते वर्षा का पानी न जमने का नियोजन करने तथा मेट्रो के निर्माण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। आयुक्त ने चेतावनी दी है की उक्त काम में लापरवाही या कोताही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी को छोड़ा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने के लिए ठेकेदार की तुरंत नियुक्ति करने ,कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू का स्वतंत्र विभाग शुरू करने और आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने का आदेश भी दिया है। मॉनसून के दौरान जीवित हानि टालने के लिए आयुक्त ने नाले पर बने निर्माणों को नोटिस देने, उन्हें अन्यत्र हटाने तथा अति खतरनाक इमारतों को खाली करने का आदेश अधिकारियों को दिया है।