Latest News

नई दिल्ली : इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब केवल एक सप्ताह का समय बचा है और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इसे लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपनी राय रखी है। सचिन ने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि उनकी निजी राय है कि धोनी को आगामी वर्ल्ड कप में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। दो बार की चैंपियन भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। सचिन ने कहा, 'मेरी निजी राय है कि धोनी को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे अभी भी यह पता नहीं है कि भारत का टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा। लेकिन अगर शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हैं और विराट कोहली नंबर तीन पर आते हैं तो नंबर चार पर कोई भी खिलाड़ी आए, लेकिन धोनी को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए।' मास्टर ब्लास्टर ने आगे कहा, 'धोनी के बाद पावर हीटर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। इस तरह से आप अनुभवी बल्लेबाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। धोनी मैच को अंत तक ले जा सकेंगे और अंत में हार्दिक के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।' सचिन ने नंबर 4 स्थान को लेकर भी अपनी राय रखी और उन्होंने कहा कि इस स्थान पर किसी योग्य बल्लेबाज को उतारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अब तक नंबर चार स्थान को लेकर कई सारी बातें की जा चुकी है। मुझे लगता है कि अगर आपके पास अच्छे बल्लेबाज (गुणवत्ता वाले) हैं तो उन्हें अगर किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए तो उन्हें खुद को उस नंबर पर ढालना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्हें अगर किसी स्थान पर भेजा जाता है तो वह अच्छा कर सकते हैं।' यह पूछे जाने पर कि आपकी नजर में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं, सचिन ने कहा, 'भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचना चाहिए। वहीं न्यू जीलैंड और पाकिस्तान में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement