टीवी एक्टर अंश अरोड़ा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पुलिस ने कहा- सहानुभूति के लिए बोला झूठ
टीवी सीरियल कसम तेरे प्यार की के अभिनेता अंश अरोड़ा विवादों में हैं। गाज़ियाबाद के वैशाली इलाके के सेक्टर- 5 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में रविवार रात टीवी सीरियल कसम तेरे प्यार की के अभिनेता अंश अरोड़ा ने फायरिंग कर जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में स्टोर संचालक ने इंदिरापुरम थाने में अंश अरोड़ा समेत चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, हत्या के प्रयास, गाली गलौच, मारपीट, और अफरा तफरी का माहौल पैदा करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच: इंदिरापुरम पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और इस मामले की जांच में जुट गई है। बातचीत के दौरान, सुप्रिटेंडेंट श्लोक कुमार ने बताया, "12 मई की रात में अंश अरोड़ा और उनके 5-6 साथी जिन्होंने नकाब पहना हुआ था वे स्टोर में आए खूब तोड़-फोड़ की। उन्होंने फायरिंग की और हॉकी स्टिक से काफी कुछ स्टोर की चीज़ों को तोड़ा।
पुलिस ने कहा-अंश झूठबोल रहे: उन्हें पता था कि ये सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसीलिए उन्होंने फुटेज की मांग रखी। जब फुटेज ना मिला तो वे और तिलमिला गए और स्टोर के मैनेजर तो धमकी देने लगे की अंश भाई के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाएगा।" वे आगे बताते हैं, "फुटेज को हम एनालाइज कर रहे हैं और इस पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के बल पर लोगों को गिरफ्तार करेंगे।" श्लोक कुमार ने कहा कि अंश झूठ बोल रहा है। उनका कहना है, "अंश जिस तरह का गाज़ियाबाद पुलिस के खिलाफ आरोप लगा रहा है कि उन्होंने उसे टॉर्चर किया या उसके साथ थर्ड डिग्री अपनाया वो बेबुनियाद है। यहां तक कि जब वो अस्पताल में एडमिट हुआ तब भी उसने सही वजह नहीं बताई। वो लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ये सब कह रहा है।"