Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले साल पैदा हुए 34 प्रतिशत बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका नहीं लगाया जा सका। यह बात सामने आई है, हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों में जिसकी गाइडलाइन्स के अनुसार, जन्म के बाद हर बच्चे को उपरोक्त टीका दिया जाना जरूरी है, ताकि बच्चों में बीमारी का संक्रमण न फैले। आंकड़ों के अनुसार, 2018 में महाराष्ट्र में 14,87,829 बच्चे पैदा हुए थे, इसमें से 9,87,280 बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका दिया गया, जबकि 5,00,549 बच्चे छूट गए। आंकड़ों पर नजर डालें, तो 66 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ, जबकि 34 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका। 

जेजे अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बेला वर्मा ने कहा कि गाइड लाइन्स के अनुसार, बच्चों को यह टीका लगाया जाना चाहिए। यह एक गंभीर संक्रमण है, जो खून, संक्रमति सूई या मां से बच्चों में फैलता है। टीकाकरण न दिए जाने के कारण बच्चों में पीलिया और लीवर की बीमारी हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी होने पर कई बार उपरोक्त टीके के लिए अतिरिक्त चार्ज लगते हैं, नतीजतन कई बार लोग लगाने से बचते हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement