Kriti Sanon ने लगातार बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद बढ़ाई फीस?
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन की पिछली रिलीज फिल्म लुका छिपी को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के साथ उनकी झोली में एक और ब्लॉकबस्टर जुड़ गई। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं। वह 100 करोड़ का बिजनस करने वाली 'दिलवाले' में दिखीं तो 'बरेली की बर्फी' से भी उन्होंने सुर्खियां बटोरीं जो कि हिट साबित हुई थी।
अब जब फिल्म लुका छिपा को सुपर हिट का स्टेटस मिल चुका है, ऐसे में कृति को बॉक्स ऑफिस का फेवरिट माना जा रहा है जिनका ट्रैक रेकॉर्ड काफी इम्प्रेसिव है। कृति जिनकी झोली में पहले से 'पानीपत', अर्जुन पटियाला और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में हैं, अब बॉलिवुड की सबसे ज्यादा बैंक बैलेंस वाली फीमेल स्टार्स में से एक बन गई हैं। इंटरनेट पर चल रही खबरों की मानें तो कृति ने अपने ट्रैक रेकॉर्ड और बढ़ती पॉप्युलैरिटी को देखते हुए अपनी फीस बढ़ा दी है।
इस बारे में एक ट्रेड सॉर्स ने कहा, बॉक्स ऑफिस का फेवरिट होने और लगातार सफल फिल्में देने के अलावा कृति को जो चीज अलग करती है, वह यह है कि वह सुपरस्टार्स और नई जेनरेशन के ऐक्टर्स के साथ भी अच्छी दिखती हैं। उनका देसी अवतार के साथ ग्लैमरस लुक में ट्रांजिशन भी काफी अच्छा है।'
सॉर्स ने आगे कहा, ऐक्टिंग के अलावा कृति अपनी डांसिंग के लिए भी पसंद की जाती हैं। एक आउटसाइडर के लिए इतनी फैन फॉलोइंग होना मायने रखती है। ऐसे में उनकी फीस जायज है क्योंकि वह उनमें से हैं जिन पर फिल्ममेकर्स पैसा लगा सकते हैं।'