Ali Fazal का नया हॉलिवुड प्रॉजेक्ट, इराक वॉर पर बेस्ड हो सकती है फिल्म
ऐक्टर अली फजल ने अब तक फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय कर लिया है। कई फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का जलवा बिखेर चुके अली को लेकर अब खबर है कि उन्हें एक और हॉलिवुड प्रॉजेक्ट के लिए कास्ट किया जा रहा है। अली का उनकी पहली हॉलिवुड फिल्म 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' में छोटा सा रोल था। इसके बाद 'विक्टोरिया ऐंड अब्दुल' में वह डेम जूडी डेंच के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखे। अब खबर है कि तीसरी हॉलिवुड फिल्म के लिए उन्हें लीड के रूप में कास्ट किया जाएगा और पिछली दोनों फिल्मों की तरह यह प्रॉजेक्ट भी सच्ची कहानी पर बेस्ड होगा। इस बारे में पूछे जाने पर अली ने कहा, 'हां, मैंने एक और हॉलिवुड प्रॉजेक्ट साइन किया है लेकिन इसके डीटेल्स पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी। हो सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में हमें फॉर्मल अनाउसंमेंट करें लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ हां कह सकता हूं।' वहीं, इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में अली लीड रोल में होंगे और यह इराक वॉर पर बेस्ड होगी। फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे एक किताब से रूपांतरित किया गया है।' फिल्म की बाकी कास्ट की डीटेल्स आना बाकी है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2020 से शुरू हो सकती है।