Latest News

मुंबई : रेलवे प्रटक्शन फोर्स (RPF) की नाक में ऐसे एजेंट्स ने दम कर रखा है जो यात्रियों को जनरल कंपार्टमेंट में सीट दिलाने के बदले पैसे ले रहे हैं। सादे कपड़ों में कुछ लोगों के पैसे मांगने का विडियो सामने आने के बाद मध्य रेलवे ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है। कुछ विडियो में सुरक्षाकर्मी वर्दी में यात्रियों को CSTM स्टेशन के प्लैटफॉर्म 18 पर किनारे करते दिख रहे हैं। RPF अधिकापरी सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये सुरक्षाकर्मी किसी एजेंसी के तो नहीं हैं। एक विडियो में ये लोग प्लैटफॉर्म 18 पर यात्रियों को किनारे कर रहे हैं और एक विडियो में तत्काल टिकट काउंटर के पास ऐसा ही नजारा दिख रहा है। मध्य रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि पैसे लेने वाले लोग इन विडियो में सादे कपड़ों में दिख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिर्फ एक दिन की नहीं है। इसलिए उन्हें पक्का भरोसा है कि वे लोग वापस आएंगे और उनकी तलाश की जाएगी।
एक ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट में काली टीशर्ट में एक आदमी यात्रियों से सीट के बदले पैसे लेते हुए दिख रहा है। विडियो में वह पहले से ले ली गई सीट मांगने पर एक यात्री पर चिल्लाता दिख रहा है। उसके बाद वह दूसरी सीटों से पैसे लेता है। मध्य रेलवे के RPF सीनियर डिविजनल सिक्यॉरिटी कमिश्नर केके अशरफ ने बताया, 'विडियो बहुत साफ नहीं हैं और उनसे पहचान करना मुश्किल है, इसलिए हम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से तथ्यों का पता लगा रहे हैं। हम यह नहीं जानते कि ये विडियो हाल ही में शूट किए गए हैं या पुराने हैं और अब सर्कुलेट किए जा रहे हैं। हालांकि, कोई RPF कर्मी इसमें लिप्त पाया गया तो कार्रवाई होगी। अगर जीआरपी कर्मी शामिल हुआ तो उच्च अधिकारी कार्रवाई करेंगे।'
उधर, जनरल कंपार्टमेंट में चढ़ने के लिए लगीं लोगों की कतारों को मैनेज करने के लिए RPF ने अपने स्टाफ को रोटेट करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि अगर किसी तरह का कोई रैकिट चलता होगा तो उस पर नकेल भी कसी जा सकेगी। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े स्टशनों में से एक लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर री-एंट्री को बंद करने के लिए बाउंड्री बनाई जा रही है। इसे अफसरों को एजेंट्स और दूसरे असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। अशरफ ने बताया, 'हमने सभी RPF पोस्ट्स पर इंस्पेक्टरों से प्लैटफॉर्म पर तैनात किए अपने स्टाफ पर नजर रखने के लिए भी कहा है।' 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement