Latest News

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शानदार बॉन्डिंग हमेशा देखने को मिलती है. दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं और एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं, इस बात से भी सभी वाकिफ हैं. दोनों रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग फैमिली प्लानिंग पर रिएक्शन दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में प्रियंका ने फैमिली प्लानिंग पर बोला- मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं और ये भगवान की इच्छा के अनुसार होगा. इससे पहले एक चैट शो में भी निक ने जल्द ही पिता बनने की इच्छा व्यक्त की थी ताकि वो अपने बच्चे के साथ अपने अनुभव से सीखी गई बातों को साझा कर सके.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने मेट गाला 2019 लुक से सभी को चौंका दिया था. प्रियंका ने सिल्वर-पेस्टल गाउन पहना था. उनका मेकअप बहुत लाउड था. इस अतरंगी लुक को लेकर प्रियंका को ट्रोल भी किया गया. मेट गाला में वो पति निक जोनस संग पहुंची थीं. प्रियंका के मेट गाला लुक का सोशल मीडिया पर बहुत मजाक बनाया जा रहा है.

बता दें कि दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन में शादी रचाई. शादी के बाद कई सारी रिसेप्शन पार्टियां रखी गईं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. बता दें कि दोनों ने अगस्त, 2018 में सगाई की थी. कुछ ही दिन पहले Sucker नाम से निक फैमिली ने म्यूजिक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में पहली दफा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement