Latest News

45 साल की हो चली मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज़ यही है कि वह जमकर एक्सरसाइज करती हैं, साथ ही साथ योगा भी करती हैं। कुछ समय पहले आई मशहूर अमेरिकी गायक जेनिफर लोपेज़ और मलाइका अरोड़ा की एक फिटनेस स्टार्टअप में इनवेस्ट करने की खबरों के बाद से ही मलाइका अब फिटनेस को लेकर और भी जागरुक हो गई हैं।
इस जागरुकता का प्रमाण उनकी तस्वीरें हैं, जो आए के दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हमेशा ही वह फिटनेस के साथ साथ कुछ न कुछ फैशन गोल सेट करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपना फैशन सेंस अपडेट कर लिया है। पहली बार मलाइका जिम से निकलते वक्त इस तरह के फुल बॉडी अटायर में नज़र आई हैं।
मलाइका ने यहां भी मैचिंग कर रखी है। मरून रंग के ही लेगिंग्स भी और मरून रंग का ही टॉप पहना है। मलाइका को ऐसे जिम से बाहर निकलते देख अच्छे अच्छों को मुंबई में बढ़ी गरमी का कारण पता ही चल गया होगा।
मलाइका के काम की बात करें तो इन दिनो वह अपने योगा सेंटर्स के बिजनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। बता दें कि इस महीने की शुरूआत में मलाइका ने जेनिफर लोपेज़ के साथ मिलकर सर्वा ग्रूप नामक योगा फिटनेस जाग्रुक करने वाले ग्रूप में इनवेस्ट किया है। वह इसे इंटरनेशनल लेवल पर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement