स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेकर बोला फैन- आएगा तो मोदी ही
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. स्वरा भास्कर बीते दिनों बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान में नजर आईं. अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली स्वरा राजनीतिक प्रचार के दौरान भी अपने विचारों को खुलकर रखती हैं. लेकिन इस दौरान स्वरा को एयरपोर्ट पर एक ऐसा फैन मिला जिसे देखकर खुद स्वरा भी हैरान रह गईं.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एयरपोर्ट पर स्वरा भास्कर से एक फैन मिलने आता है. उसने स्वरा से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की. स्वरा को देखते ही उसने अपने कैमरे से वीडियो शेयर कर दिया और स्वरा को देखते ही बोला. मैडम... आएगा तो मोदी ही. इस वीडियो को खुद स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्वरा ने शेयर करते हुए लिखा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया. स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं. लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है.
बता दें कन्हैया कुमार के बाद स्वरा दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इन दिनों स्वरा भास्कर चुनावी रैलियों में जोरदार प्रचार करते नजर आ रही हैं. जल्द ही एक्ट्रेस नए फिल्मी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.