Latest News

बेंगलुरु : आईपीएल के इस 12वें सत्र में खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच रिश्ते और तल्ख होते जा रहे हैं। ताजा मामला इंग्लिश अंपायर नीजल लॉन्ग के गुस्से से जुड़ा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक मैच के दौरान रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली और अंपायर लॉन्ग के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद अंपायर लॉन्ग इतने नाराज थे कि वह हैदराबाद की पारी के बाद अंपायर रूम में पहुंचे तो, उन्होंने अपना गुस्सा निकालने के लिए अंपायर रूम के दरवाजे पर ही लात मार दी। गुस्से में आए लॉन्ग की लात इतनी तेज थी कि अंपायर रूम का दरवाजा ही डैमेज हो गया। मामला बीते शनिवार (4 मई) का है, जब रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इस टूर्नमेंट में लीग राउंड का अपना-अपना आखिरी मैच खेल रही थीं। इस दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक गेंद को नोबॉल करार दे दिया। 50 वर्षीय नीजल लॉन्ग आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हैं। लेकिन इस बार अनुभवी अंपायर लॉन्ग से गलती जरूर हो गई, जब टीवी रिप्ले में फुटेज सामने आया, तो मामला साफ हो गया कि उमेश यादव का पिछला पैर लाइन के पीछे ही पड़ा था। नियमों के अनुसार यह नोबॉल नहीं थी, जिससे बोलर और उनके कप्तान का अंपायर से नाराज होना लाजमी था। मैदान में लगी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर के इस निर्णय का विरोध किया।हालांकि अंपायर ने यहां निर्णय वापस नहीं लिया। गवाहों के अनुसार, जह सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म हुई, लॉन्ज अपने साथी अंपायर के साथ पविलियन में आए और गुस्से में उन्होंने अंपायर रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी। इसके चलते दरवाजे को नुकसान हुआ है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) ने मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी। 

हालांकि बाद में लॉन्ज ने कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन से बात की और इस क्षति की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन से इस बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं, लेकिन वह जल्दी ही इस मामले को देखेंगे।  बहरहाल KSCA ने तय किया है कि वह इस मामले को बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) की जानकारी में लाएगा। KSCA के सचिव सुधाकर राव ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। एक राज्य संघ होने के नाता हमारा यह दायित्व है कि हम इसकी रिपोर्ट दें और हम इस संबंध में CoA को लिख रहे हैं।' 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement