Latest News

पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इसी साल 10 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का नया गाना फकीरा रिलीज कर दिया गया है. यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यूट्यूब पर इसे 1 दिन के भीतर 63 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर ये गाना टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

गाने में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का रोमांस दिखाया गया है. कभी कबड्डी के मैदान पर, कभी डांस फ्लोर पर और कभी बास्केट बॉल कोर्ट पर टाइगर श्रॉफ और अनन्या के रोमांस को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने के लिरिक्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. बता दें इससे पहले SOTY2 के जितने भी गाने रिलीज हुए हैं उन्हें ऑडियंस की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

गाने का वीडियो जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के अलावा तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है. बताते चलें कि इससे पहले फिल्म का Hook Up सॉन्ग जारी किया गया था जिसमें टाइगर और आलिया भट्ट जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दिए थे. इस गाने को लेकर डायरेक्टर ने कहा था, "आलिया और टाइगर श्रॉफ साथ में अच्छे लगते हैं. इस गाने के लिए आलिया ने टाइगर से बेहतर डांस किया है. यह गाना हमारा ट्रंप कार्ड है."


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement