Latest News

अहिल्यानगर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दस्ते ने अहिल्यानगर जिले के पाथर्डी स्थित तहसील कार्यालय में एक युवक से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए तलाठी और एक अन्य व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दागी लोक सेवक की पहचान सतीश रखमाजी धरम (40, पाथर्डी) और उसके सहयोगी अक्षय सुभाष घोरपड़े (27, शेवगांव) के रूप में हुई है।

एसीबी के एक बयान के अनुसार, धरम ने 26 वर्षीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत देने से हिचकिचाते हुए, युवक ने अहिल्यानगर स्थित एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी अधिकारियों ने पहले शिकायत की पुष्टि की और फिर तहसील कार्यालय में जाल बिछाया। सादे कपड़ों में ब्यूरो के अधिकारियों ने धरम और घोरपड़े पर हमला कर दिया। तलाठी ने रकम स्वीकार की और बाद में घोरपड़े को दे दी। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement