मुंबई में मच्छर जनित बीमारियों की चिंताजनक वृद्धि
मुंबई : शहर में मच्छर जनित बीमारियों का एक चिंताजनक उभार देखने को मिल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, जनवरी और जुलाई के बीच चिकनगुनिया के मामलों में 476 प्रतिशत और मलेरिया के मामलों में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि 2024 में इसी अवधि में यह वृद्धि हुई थी. पिछले वर्ष इसी अवधि में मलेरिया के 2852 और चिकनगुनिया के 46 मामले सामने आए थे, जबकि जनवरी और जुलाई 2025 में क्रमशः मलेरिया के 4151 और चिकनगुनिया के 265 मामले दर्ज किए गए.
इसके अतिरिक्त, डेंगू के मामले भी जनवरी और जुलाई 2024 के बीच 966 से बढ़कर इस वर्ष इसी अवधि में 1160 हो गए. बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह ने वेक्टर जनित बीमारियों, खासकर चिकनगुनिया, में कुल वृद्धि के लिए प्रदूषण के स्तर में वृद्धि, रुक-रुक कर होने वाली बारिश और निर्माण गतिविधियों व स्थलों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया, वहीं चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि इस वर्ष चिकनगुनिया की प्रकृति ने अधिक तीव्रता दिखाई है.