Latest News

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने घर आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (50), डेविड मिलर (40) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की सहायता से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। यह मैच जीतने के बाद किंग्स XI पंजाब के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। जश्न की शुरुआत ढोल पर कप्तान आर. अश्विन के डांस के साथ हुई। मैदान पर मौजूद ढोल बजाने वालों ने अश्विन से डांस करने की मांग की। इस पर वह भांगड़ा करने की कोशिश करते दिखे। हालांकि कुछ ही मूव्स के बाद वह वापस लौटने लगे तो एक ढोल बजाने वाले ने उन्हें वापस बुलाकर ढोल पर बैठा लिया और ढोल बजाने लगा। अश्विन इसका भी लुफ्त उठाते दिखे। यहां बॉलिवुड स्टार सोनू सूद भी मौजूद रहे। टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खिंचवाई। यह तस्वी युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने ली, जिसमें प्रीति के अलावा कप्तान आर. अश्विन, केएल राहुल और डेविड मिलर भी थे। बता दें कि यह पंजाब की 9 मैचों में 5वीं जीत है। वह पॉइंट टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इस मैच में ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए टीम के कप्तान आर. अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दो विकेट लेने के अलावा उन्होंने 4 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए थे। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement