Latest News

मुंबई: मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को धमकी भरा ईमेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। ईमेल में दावा किया गया था कि टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स IED बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। ईमेल "कॉमरेड पिनाराई विजयन" नामक एक संदिग्ध आईडी से भेजा गया था। संदिग्ध ईमेल के बाद पूरे BSE परिसर में सुरक्षा एजेंसियों ने बारीकी से तलाशी ली। घंटों चली सघन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 351(1)(बी), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की तकनीकी जांच जारी है और मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की कोशिशें चल रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement