Latest News

वसई : पिछले दो दिनों से वसई विरार शहर में हो रही भारी बारिश के कारण वसई पूर्व में तानसा नदी पर बना पंढरतारा पुल डूब गया है। इसके कारण आसपास के गांवों और पाड्या बस्तियों का संपर्क टूट गया है और यहां के नागरिकों को अब 10 से 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है। वसई पूर्व में भटाणे, नवसाई, अडाणे, थल्याचापाड़ा और अन्य 20 से 25 पाड्या और बस्तियों में रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए तानसा नदी पर पुल बनाया गया है।

पुल की ऊंचाई अधिक नहीं होने के कारण यह पुल हर साल मानसून के दौरान डूब जाता है। पिछले दो दिनों से वसई में बारिश जोरों पर है। इसके कारण तानसा नदी का तल उफान पर आकर बहने लगा है। इस बढ़ते जल प्रवाह के कारण यह पानी सीधे पंढरतारा पुल के ऊपर से बहने लगा है और यह पुल इस साल तीसरी बार डूबा है। इसके कारण इस पुल पर यातायात और यात्रा पूरी तरह से बंद हो गई है। आसपास के गांवों के साथ वज्रेश्वरी की ओर जाने वाले नागरिक इस मार्ग का उपयोग पास की सड़क के रूप में करते हैं। अब जब पानी पुल तक ही पहुंच गया है, तो यहां रहने वाले नागरिकों को 10 से 12 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा, ऐसा यहां के नागरिकों ने कहा है।

दो धाराओं में बहने वाली तानसा नदी अपने किनारों से बहने लगी थी। इसके कारण तानसा खाड़ी पर बना खानिवड़े बांध भी पानी में डूब गया। यहां के किसानों ने कहा है कि चांदीप, नवसाई, शिवनसाई, परोल, शिरावली, खानिवड़े, कोपर इलाकों में नदी के किनारे के खेतों में पानी घुस गया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement