Latest News

    जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी के शूटरों को इस काम के लिए एडवांस में पैसे दिए गए थे। हालांकि, इस पैसे की रकम का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, सूत्रों से यह भी पता चला है कि शूटर कई दिनों से बाबा सिद्दीकी के घर और उनके दफ्तर की रेकी कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही एक हथियार डीलर ने कूरियर एजेंट (डिलीवरी मैन) की मदद से हमलावरों तक बंदूक पहुंचाई थी। इस बंदूक के पैसे पहले ही दिए जा चुके थे।पुलिस को अब तक की जांच में जो पता चला है, उसके मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीने पहले मुंबई आए थे और शहर के कुर्ला इलाके में रह रहे थे। शूटरों ने इससे पहले भी कई बार शूटआउट करने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे थे। दशहरा के त्योहार पर मौका मिलते ही उन्होंने हत्या को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी मुंबई पुलिस के संपर्क में है और आगे की जांच कर रही है।बाबा सिद्दीकी शूटआउट मामले में मुंबई पुलिस ने मौके से 6 गोलियों के खोखे बरामद किए थे। तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं जबकि एक गोली पास में खड़े एक व्यक्ति के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार रात को ही उसका लीलावती अस्पताल में इलाज कराया गया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement