Latest News

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन तीन में बीकेसी से आरे तक के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया।मोदी बीकेसी से सांताक्रूज़ तक गए और फिर वापस आए। इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन' योजना के लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल श्रमिकों के साथ बातचीत की।मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि इस लाइन पर नियमित परिचालन मंगलवार से शुरू होगा।अधिसूचना के अनुसार, सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक संचालित की जाएंगी।

एमएमआरसी के अनुसार, मेट्रो लाइन पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement